Chandauli

Mar 23 2024, 13:32

*रेलवे ट्रैक पर मिली पुरुष-महिला की लाश, सिर धड़ से अलग मिले*

अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर- रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरूष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे पटरी पर 1 महिला और 1 पुरूष का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों के धड़ शव से अलग है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे लोगों ने एक महिला व एक पुरुष के क्षत विक्षत शव देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। लोगों ने तत्काल अलीनगर पुलिस सूचना दी। सूचना पर पहुँची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने पंचमामे के उपरांत शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच की है। दोनों का शव धड़ से अलग है। पुरुष के शव पर भूरे रंग की शर्ट व आसमानी पैंट तथा महिला ने पीले रंग की साड़ी व लाल रंग की शॉल ओढ़ रखी थी। महिला शादी शुदा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

Chandauli

Mar 23 2024, 11:52

*ट्रेनों में जहर खुरानों के खिलाफ चला अभियान*

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर- रंगों का त्योहार होली के पूर्व महानगरों से घर आने वालों की भीड़ ट्रेनों में होने लगी है। भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के, नशाखुरान गिरोह के सदस्य भी सक्रिय होने लगे हैं। इसको देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने सतर्कता अभियान की शुरूआत की है। महानगरी क्षेत्रों से आने वाले अधिकतर यात्रियों में बिहार के होते हैं। इसको देखते हुए बिहार जीआरपी डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक कर रही है।

शनिवार को आरपीएफ डीडीयू निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में पटना जीआरपी से आए एसआई लक्ष्मण कुमार, उपेन्द्र राम, अजय उरांव, आरपीएफ के एसआई मुकेश कुमार, सरिता गुर्जर, आरक्षी विनोद कुमार, रामचंद्र यादव आदि ने सभी प्लेटफार्म पर भ्रमण कर यात्रियों को जागरूक किया। वहीं डाउन की ट्रेनों के यात्रियों को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया।

बताया कि यात्रा के दौरान सहयात्रियों से मेल जोल न बढ़ाएं। उनके हाथ से कोई भी खाद्य अथवा पेय पदार्थ न लें, अपने सामान की स्वयं सुरक्षा स्वयं करें। उन्होंने यात्रियों को अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करने और किसी तरह की समस्या होने पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के नंबर के साथ हेल्प लाइन 139 पर शिकायत करने का आह्वान किया। निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर बिहार जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।

Chandauli

Mar 22 2024, 17:42

चंदौली: चांदी के आभूषणों की बड़ी खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, वाराणसी से आरा व पटना ले जा रहा था आभूषणों की खेप

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयूनगर/लोकसभा चुनाव और आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देशन में जीआरपी और आरपीएफ बल द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी को लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह डीडीयू नगर और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक की तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। बरामद जेवरात के बाबत कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि चंदौली जिले के विसुंधरी सकलडीहा निवासी रिंकू कुमार को जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी लेने पर उसके पास से 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। बरामद आभूषणों की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि पूछताछ के दौरान युवक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। आगे वाराणसी आयकर विभाग को सूचना देकर विधिक कार्रवाई जारी है।

Chandauli

Mar 22 2024, 12:43

लोकसभा चुनाव के तहत राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने चन्दौली में 'लाभार्थी संपर्क अभियान' शुरू किया

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत आज कैलाशपुरी बूथ संख्या - 86 और बूथ संख्या - 84 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधानसभा- मुगलसराय में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैलाशपुरी विधानसभा -मुगलसराय में घर घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क किया और योजनाओ की जानकारी ली।

इसके अलावा माइक्रो डोनेशन (BJP Micro Donation) का विशेष अभियान शुरू किया। बीजेपी सांसद दर्शना सिंह और कार्यकर्ता घर-घर जाकर ‘लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी’ का प्रचार किया। लाभार्थी से संपर्क के दौरान मिस्ड कॉल से भी आम जनो को बीजेपी में जोड़ा गया।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया है कि मोदी की गारंटी के तहत नरेंद्र मोदी सरकार ने जो योजनाओं चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची है। केंद्र सरकार ने जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता से किए गए एक-एक वायदों को पूरा किया है। मिशन 2024 के तहत 400 लोकसभा सीटों के लक्ष्य को साधने के लिए आमजन से भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए अपील की है।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, समग्र ग्राम विकास योजना के लाभार्थियों की जानकारी के लिए घर-घर कार्यकर्ता जाकर फीडबैक लेंगे। सरकार की योजनाओं से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी एकत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बूथ स्तर पर आमजन को दिलाएं। साथ ही कुछ अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह , मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह, चंद्रकांत तिवारी, शरद चंद्र श्रीवास्तव,राजेश चौहान,विशाल तिवारी,जय किशन,सोहेल खान,ज्योति जयसवाल,निधि तिवारी, प्रियंका तिवारी, मालती गुप्ता, राजीव गुप्ता, पंकज जयसवाल इत्यादि लोग रहे।

Chandauli

Mar 20 2024, 17:37

शिक्षा के साथ साथ व्यायाम शरीर को स्वस्थ रखता है - डा एके सिंह

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।डीडीयू नगर।क्षेत्र के सरेसर गांव में चल रहे एसपीएल प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को वाराणसी व आलमपुर के बीच मैच खेला गया।जिसके मुख्य अतिथि आयुष हेल्थ केयर के डायरेक्टर डा एके सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

सरेसर गांव के खेल मैदान में जिला स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को आलमपुर व वाराणसी के बीच मैच खेला गया। आलमपुर की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 62 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी के टीम ने पहले ओवर में ही दो विकेट खोकर हताश हो गई और धीरे-धीरे 9 विकेट खोकर आठ ओवर में 35 रन पर सिमट गई।

निर्णायक की भूमिका में शिव शंकर यादव व प्रभात यादव रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ एके सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इनका हौसला बढ़ाने का काम किया। इन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ व्यायाम शरीर को स्वस्थ रखने का काम करता है। भाग दौड़ की जिंदगी में समय निकालकर सभी लोगों को व्यायाम करने की जरूरत है।

क्रिकेट ,फुटबॉल, हॉकी जैसे खेल व्यायाम के एक हिस्सा है। ऐसे आयोजनों को कर खिलाड़ियों के प्रतिभा को निकालने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ विनोद मिश्रा, राजू तिवारी, केदार यादव, सोहराब बीडीसी ,राजू यादव ,सतीश मौर्य, अर्जुन पाल, सुजीत सिंह, प्रभात,रवी प्रकाश मौर्य, अशोक पाल, प्रदीप मौर्या सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Chandauli

Mar 20 2024, 11:43

चंदौली:निकाली गयी पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली, गर्भवती एवं बच्चों को पौष्टिक आहार के बाबत दी जा रही है जानकारी

अशोक कुमार जायसवाल , पीडीडीयू नगर में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने नगर पालिका इंटर कॉलेज के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय से रैली निकलकर नगर भ्रमण करते हुये लोगों के बीच जागरूकता का सन्देश दिया। बता दें कि 9 से लेकर 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली का अभियान केंद्र सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में यह रैली निकाली गई।

रैली के माध्यम से धात्री एवं गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों के पोषण को लेकर पौष्टिक आहार लेने, समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने तथा हरी पत्तेदार सब्जियां तथा अंकुरित आहार लेने,मोटे अनाज के फायदे व उसका सेवन करने तथा छोटे बच्चों के पोषण को लेकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया है। ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के साथ-साथ बच्चों व गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य को लेकर कार्यक्रम आयोजन कर जागरूकता का संदेश दिया जाता है।

इस रैली में प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलीम,मुख्य सेविका,संगीता खरवार,बरखा देवी,नीलम कनौजिया,कुसुम देवी,रोहित प्रवीण गुप्ता,शाहीन,सहाना बेगम,रुक्मिणी देवी सहित अन्य कार्यकत्री मौजूद रहीं।

Chandauli

Mar 19 2024, 15:47

तेंदूए के लगातार दो हमलों से क्षेत्र में दहशत,पहले दिन गाय के बछड़े पर तो दूसरे दिन एक युवक को किया घायल

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

पीडीडीयू नगरकोतवाली क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी एक युवक पास सोमवार की देर सायं जब वह मिल से आँटा लेकर घर जा रहा था कि गेंहू के खेत में छिपे तेंदुआ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हालांकि शोर के बाद तेंदुआ भाग गया लेकिन उसके हमले से युवक के पेट पर गंभीर घाव बन गया।जिसका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास करती रही लेकिन तेंदुआ भी उनलोगों को छकाते हुये फरार हो गया। बताते चलें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में लगातार दो दिनों में तेंदुए के हुये दो हमले से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। वही वन विभाग की टीम तेंदुएं को पकड़ने के प्रयास में पिजड़ा लेकर भटक रही है।

विदित हो कि सोमवार की रात्रि में कुंडा कला गांव में तेंदुए ने मंसूर खान के बछड़े को निशाना बनाया था जिसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम हरकत में आयी जरूर लेकिन तेंदुआ पकड़ से दूर रहा और दूसरे दिन पड़ोसी गांव कुंडा खुर्द के युवक विशाल साहनी के ऊपर सोमवार की ही देर शाम हमला कर दिया। जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। वन विभाग के डीएफओ ने गंगा नदी के तटवर्तीय लोगों से अकेले ना निकलने की अपील की।

Chandauli

Mar 19 2024, 15:47

11 माह से वेतन नहीं मिलने से आउट सोर्सिंग पालिका कर्मी धरने पर

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

पीडीडीयू नगर।आज नगर पालिका आउटसोर्सिंग कर्मचारीयो का पिछले ग्यारह माह से वेतन नहीं मिलने से आज अपराह्न 3 बजे से अनिश्चितकाल धरने पर है ।

कर्मचारियों चेताया की मांगे पूरी नहीं हुई तो आज शाम 3 बजे से पूरे नगर की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो जायेगी। जी हां यह मैं अपनी तरफ से नहीं कह रहा बल्कि लगभग 11 माह से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुँच चुके नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल नगर के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार पूर्वाह्न से ही पालिका कार्यालय पर धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा है।

वेतन नहीं मिलने के कारण आज सुबह से ही आउटसोर्सिंग कर्मी धरने पर हैं। इसके 4 माह पूर्व भी इनलोगों ने 4 दिनों तक हड़ताल किया था।

उस दौरान पैसा नहीं होने का हवाला देकर दीपावली के पूर्व 1 माह का वेतन भुगतान करने के वादे के बाद सभी काम पर लौट गये थे। लेकिन वादे तो पूरे हुए नहीं बल्कि अभी तक एक माह का भी वेतन नहीं मिला जिससे क्षुब्ध होकर आज सभी धरने पर बैठ गए।इस बाबत धरनारत कर्मियों ने बताया कि पूर्व के हड़ताल में 1 माह का वेतन देने की बात हुई थी वह भी नहीं मिला और इधर हमलोगों को पता चला था कि दो माह का वेतन होली के पहले मिल जायेगा।

लेकिन आज पुनः पता चला कि वेतन नहीं मिलेगा बल्कि हमलोगों को काम से बिना वेतन के निकाल दिया जायेगा। ऐसे में हमलोगों के पास आंदोलन के अलावे कोई चारा नहीं है। अगर आज अपराह्न 3 बजे तक भुगतान नहीं हुआ तो उसके बाद पूरे नगर की पेयजलापूर्ति रोक दी जायेगी।

जबतक वेतन नहीं मिलेगा तबतक कार्य ठप्प रहेगा। 200 से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मचारी की नियुक्ति पालिका में है। जिनके सहारे यहाँ की पेयजल आपूर्ति सहित अन्य कार्य होते हैं। ऐसे में यदि पेयजलापूर्ति ठप्प हुई हो नगर में पानी के लिए हाहाकार मचना तय माना जा रहा है।

Chandauli

Mar 19 2024, 15:46

सीओ जीआरपी ने मातहतों संग परखी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

पीडीडीयू नगरहोली को देखते हुये जीआरपी ने सोमवार की देर सायं सीओ के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो,पीएसबी हॉल,सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों में सुरक्षा परखी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जीआरपी को व्यापक दिशा निर्देश दिया गया।

होली के त्योहार के वजह से ट्रेनों में बिहार झारखंड की ओर जाने वाले यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुये स्थानीय रेलवे सुरक्षा तंत्र अलर्ट मोड पर है। कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो या यात्रियों को किसी प्रकार की परेशनी न हो इसके लिए सजगता बरती जा रही है।

इसी क्रम में सोमवार की देर सायं क्षेत्राधिकारी जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो,पीएसबी हॉल,सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों में सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान यात्रियों से वार्ता की तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके निर्देश जीआरपी प्रभारी निरीक्षक को दिया।

अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर रखने व चोरी की घटना न हो इसके लिए सादे ड्रेस में जवानों की तैनाती अलग अलग शिफ्टों में की गई है। इस बाबत सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए जीआरपी लगातार सजगता बरत रही है। अवांछनीय तत्वों के साथ ही यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। अलग अलग शिफ्टों में स्कॉर्ट टीम को लगाया गया। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सुरक्षा में लगे जवानों पर कार्रवाई की जायेगी।

Chandauli

Mar 16 2024, 19:04

आचार संहिता लगते ही सार्वजनिक स्थनों हटाए गया प्रचार सामग्री

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर - लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद आज आचार संहिता दोपहर 3:00 बजे से संपूर्ण भारत में लागू कर दिया गया है प्रभावी आचार संहिता लगते ही प्रशासन अलर्ट मूड में दिखी।

नगर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रचार सामग्री बैनर , हेडिंग , पोस्टर को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है बता दे की आचार साहिता लगने के बाद से सभी राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।

इसी क्रम में डीडीयू नगर के चकिया तिराहे पर एसडीएम विराग पाण्डे, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह , अलीनगर थानाध्यक्ष शेषधर पाण्डेय, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सहित भारी पुलिस बल के साथ चकिया मोड़ स्थित गंजी प्रसाद चौराहे से लेकर अलिनगर थाने तक विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर होर्डिंग को हटाना प्रारंभ कर दिया है चुनाव आचार साहिता को प्रभावी रूप से से लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कश ली है सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा इसी तरह नगर के मुख्य बाजार से लेकर कर नई बस्ती तक लगे दीवाल पोल सहित विभिन्न जगहों पर लगे होडिंग बैनर पोस्टर को हटाया गया।